देश

बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेसी नेता राज बब्बर को 2 साल की सजा.. 26 साल पुराना है मामला

(शशि कोन्हेर) : बूथ में घुसकर मतदान प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार के संबंध में तत्कालीन सपा प्रत्याशी राज बब्बर के खिलाफ गुरुवार को लखनऊ एमपी/एमएलए कोर्ट दो वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। फिलहाल राज बब्बर कांग्रेस के नेता हैं। वह यूपी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।

कांग्रेस नेता राज बब्बर को जिस केस में एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई है वह मामला वर्ष 1996 का है। मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने दो मई, 1996 को थाना वजीरगंज में राजबब्बर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी और अरविन्द यादव समेत कई लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button