देश

हिंदू शब्द पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेसी नेता को मांगनी पड़ी माफी….

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने ‘हिंदू’ शब्द को लेकर की गई अपनी विवादित टिप्पणी पर माफी मांग ली है। जारकीहोली ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लिखी चिट्ठी में माफी मांगी। जारकीहोली ने उनकी हिंदू विरोधी छवि पेश किए जाने पर जांच कमेटी गठित कर ऐसे लोगों को खोजने के लिए भी कहा है।


गौरतलब है कि जारकीहोली ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हिंदू शब्द फारसी है और इसकी उत्पत्ति भारत में नहीं हुई थी। उन्होंने कहा था कि हिंदू शब्द का मतलब डरावना है। उन्होंने लोगों से पूछा था कि वे इसे ऊंचे स्थान पर क्यों रखते हैं।

बेलगावी में एक कार्यक्रम में जारकीहोली ने कहा था, ‘हिंदू शब्द कहां से आया? ये फारसी शब्द है। इसलिए इसका भारत से क्या संबंध है? हिंदू आपका कैसे है। व्हाट्सएप और वीकिपीडिया पर जांच कीजिए, यह शब्द आपका नहीं है। आप इसे ऊंचे स्थान पर रखना चाहते हैं? इसका मतलब भयानक है।


जारकीहोली के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भाजपा ने जारकीहोली के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना उनकी आदत बन गया है। सिर्फ चुनाव के वक्त उन्हें देवी-देवताओं की याद आती है, जबकि बाकी सयम वे उन्हें गालियां देते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button