बिलासपुर

कांग्रेस नेताओं ने कहा किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें भाजपा..जितना धान भाजपा सरकार 3 साल में खरीदी थी उतना भूपेश सरकार 1 साल में खरीद रही है

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भाजपा द्वारा धान खरीदी केंद्र में तारीख बढ़ाने को लेकर किये गए आंदोलन को कांग्रेस ने कहा भाजपा ने 3 वर्षो में किसानों का जितना धान नही खरीदी , भुपेश सरकार ने एक वर्ष में खरीद रही है।


अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैज नाथ चन्द्राकर, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, शहर विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने 2014 के अपनी घोषणा पत्र में 2100 समर्थन मूल्य और 300 बोनस देने का वादा किया पर पूरा नही किया,डॉ रमन सिंह ने 1500 रुपये समर्थन मूल्य में अधिकतम 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की, जबकि इस वर्ष भुपेश सरकार ने एक लाख 5 हजार मीट्रिक ट्न धान खरीदने का लक्ष्य रखा है ,और एक सप्ताह तक धान खरीदी होना शेष है जो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पर्याप्त है किंतु भाजपा तारीख बढ़ाने के लिए क्यो आंदोलन कर रही है ?


कांग्रेस ने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है ,डॉ रमन सिंह और भाजपा नेता किसान हितैषी होने का घड़ियाली आंसू बहा रहे है पर केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है किसानों की हित के लिए भाजपा नेता प्रधानमंत्री के सामने एक शब्द बोलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।


कांग्रेस ने कहा केंद्र सरकार ने उसना चावल खरीदने के लिए स्पष्ट मना कर दी जिससे 450 से भी अधिक उसना राइस मिल बन्द होने के कगार पर आ गए , केंद्र किसानों को परेशान करने के लिए बारदाना की आपूर्ति रोक दी ,केंद्र ने खाद का कोटा कम कर दी जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है ,उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है।


केंद्र सरकार ने पिछले सत्र में 60 लाख मीट्रिक टन चावल केंद्रीय पूल में लेने का वादा किया और मात्र 24 लाख मीट्रिक टन ही लिया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर हो जाये ,और उनकी जमीन अपने उद्योगपति मित्रो को बेच दे ,कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 समर्थन मूल्य देने का विरोध की ,फिर भी भाजपा के नेता बगुलाभगत बने रहे , भुपेश सरकार ने ” अपने वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित थी और अंतर राशि को ” राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दे रही है, कांग्रेस ने कहा भाजपा और उसके नेता उद्योग घरानो के पक्षधर है जो किसान ,मजदूर की बात तो करते है पर सत्ता में आते ही उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाते है ,भाजपा की करनी और कथनी को छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है और अब उनके बहकावे में आने वाली नही है।


अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि धान खरीदी के लिए 7 दिन शेष है आजतक 95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और 10 लाख मीट्रिक टन 7 दिनों में किसान आसानी से बेच सकेंगे।


ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि बिलासपुर जिले में 20 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है ,अबतक 19 लाख मीट्रिक टन खरीदी हो गई है , इन सात दिनों में लक्ष्य आसानी से अचीव कर लिया जाएगा।
कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के विकास में कितना भी अवरुद्ध उत्पन्न कर ले भुपेश सरकार किसानों के अधिक से अधिक खरीफ और रबी फसल को समर्थन मूल्य में खरीदने के लिए काम कर रही है ,किसान खुशहाल तो छत्तीसगढ़ खुशहाल होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button