बिलासपुर

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को आईना दिखाया…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कांग्रेस नेताओं ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की बखिया उधेड़ते हुए उन्हें आईना दिखाया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि भाजपा ने बस्तर चिंतन शिविर में बहुत मंथन के बाद ” थूंक ” ही निकाल सकी , 15 वर्षो के भ्रष्टाचार,कमीशन खोरी, को लेकर जिस तरह भाजपा की बी टीम के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उसके किचन कैबिनेट पर हमला बोला, आरएसएस की छत्तीसगढ़ इकाई ने शिविर से दूरी बनाई और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की भूमिका भी संदेह के घेरे में रही। शिविर का उद्देश्य ही बदल दिया और भाजपा नेता ने अपनी खराब होती छबि को दबाने के लिए ” थूंक ” को निष्कर्ष मान कर बयान दे डाला और अपनी इज्जत बचाने का प्रयास ही किया । कांग्रेस ने कहा भाजपा की नीति ,वादे और 15 वर्ष के भ्रष्टाचार जनता के बीच अप्रासंगिक हो गया है जनता भाजपा को नकार चुकी है ,वही आरएसएस मुख्यालय नागपुर भी इस बात से एग्री है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ” नूरा कुश्ती ” के सिवाय कुछ नही कर सकते ,इसलिये एक फिर छत्तीसगढ़ में जातिवाद, धर्मान्तरण ,सम्प्रदायवाद को हवा दी जाए ,और भाजपा उसी मार्ग पर चल पड़ी है ,कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षों में बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण होता रहा ,भाजपा मौन थी क्यो? कांग्रेस ने कहा भाजपा सत्ता में आते ही अपने मुद्दे ,घोषणा पत्र को जुमला कहती है और उसके नेता ,कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के पालन में झूलने लगते है । कांग्रेस ने कहा आजकल बिलासपुर के पूर्व मंत्री अमर अमर अग्रवाल मोहल्ला -मोहल्ला घूम कर महापौर -विधायक से विकास पूछ रहे किन्तु अपने भाषण में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “सीवरेज ” टेम्स नदी,धूल रहित शहर,मच्छर रहित शहर , तालाब का विकास मॉल के रूप में कैसे हुआ, नसबन्दी कांड, जैसे मुद्दा को जनता को बताना भूल रहे है । कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से कहा कि ” शब्द सम्हारे बोलिये ,शब्द के हाथ न पांव । एक शब्द औषधि करे ,एक शब्द करे घाव ।। कांग्रेस ने कहा नेता प्रतिपक्ष को व्यंग्य और अपमान में अंतर समझना होगा ?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button