कांग्रेस ने नारी न्याय गारंटी के अन्तर्गत की 5 घोषणाएँ….गरीब महिलाओं को मिलेगा 1 लाख रु. सालाना
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का ऐलान करना शुरू कर दिया है. महिलाओं को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ गारंटी का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (13 मार्च) को ‘नारी न्याय’ गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में आधा हक दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 5 घोषणाएं की गई हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि नारी न्याय गारंटी के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी 5 घोषणाएं कर रही है. इसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी-पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्री बाई फुले हॉस्टल शामिल हैं. खरगे ने कहा कि इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं. ये कहने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते. हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है.