कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने लौटाई सुरक्षा, अपने पति को भी किया पुलिस के सुपुर्द, भेजे गए जेल…..
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में रेत माफियाओं से असुरक्षा का हवाला देकर विधायक छन्नी साहू ने आज अपनी सुरक्षा त्याग दी है, छन्नी साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नगर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने पीएसओ, सुरक्षा गार्ड को वहीं छोड़कर स्वयं स्कूटी से रवाना हो गई। दरअसल बीते 4 दिसंबर 2021 को विधायक छन्नी साहू अपने क्षेत्र के दौरे में थी, इस दौरान रेत से भरी एक माजदा वाहन को देखकर विधायक के कहने पर उनके पति चंदू साहू ने रेत के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद रेत अवैध होने के संदेह पर क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं करने के लिए संबंधित वाहन चालक को हिदायत दी गई, लेकिन इस दौरान विधायक के पति के द्वारा गाली- गलौज करने का आरोप लगाते हुए वाहन चालक ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ जाकर थाने में विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। इसी पूरे मामले को लेकर विधायक छन्नी साहू ने कहा कि जब यह घटना हुई तब उनके सुरक्षा अधिकारी उनके वाहन में ही मौजूद थे। माजदा के ड्राइवर के द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखाई गई और साथ में मौजूद सुरक्षा गार्ड व पीएसओ का पुलिस ने बयान नहीं लिया। अगर बयान लिया जाता तो पूरा मामला झूठा साबित हो जाता है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्य को रोकना उनकी जिम्मेदारी है और ऐसा करते समय अगर पुलिस वालों के साथ रहने के बाद भी उनके व उनके परिवार के लोगों पर कार्रवाई हो रही है, तो फिर ऐसी सुरक्षा का कोई औचित्य नहीं है यह कहते हुए आज विधायक छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा छोड़ दी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची विधायक छन्नी साहू ने कहा कि पुलिस उनसे सहयोग करने कहती है और वह पुलिस का सहयोग भी करती आ रही हैं, आज भी वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने पति चंदू साहू को लेकर पहुंची हैं। छन्नी साहू ने पीएसओ के साथ अपने पति को भी नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय के समक्ष छोड़ते हुए कहा कि उनके पति चंदू साहू भी मौजूद है, पुलिस उनके साथ जो करना चाहती है कर ले। इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय ने कहा कि विधायक ने अपने पीएसओ को छोड़कर सुरक्षा लौटाने की बात कही है, वहीं उनके पति चंदू साहू को संबंधित थाने में सरेंडर करने कहा गया था , वही छन्नी साहू के एसपी आफिस से स्कूटी से निकलने के बाद चन्दू साहू को पुलिस ने गिरफतार कर न्यायलय में पेश किया गया है।
अपनी सुरक्षा छोड़ने से पहले विधायक छन्नी साहू ने प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले से अवगत कराया और अपनी सुरक्षा छोड़ने की बात पत्रकारों के समक्ष कही। राजनांदगांव जिले का खुज्जी विधानसभा का एक बड़ा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, ऐसे में क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में दौरा करने के लिए पुलिस की सुरक्षा काफी जरूरी है। इसके बावजूद विधायक ने नक्सलियों से नहीं बल्कि रेत माफियाओं से स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हुए अपनी सुरक्षा छोड़ दी है। विधायक ने इस पूरे मामले में छुरिया पुलिस थाने में दस्तावेज के साथ अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक छन्नी साहू का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है और केवल उनके पति पर ही मामला दर्ज किया गया है।