छत्तीसगढ़भिलाई

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ़्तार, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई कार्रवाई, 8 से 10 गाड़ियों मे आई थी पुलिस

(आशीष मौर्य) : बलौदा बाजार जिले में 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मौजूदगी देखी गई थी. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने पहले तीन बार नोटिस जारी किया था तब भिलाई विधायक 22 जुलाई को बलौदा बाजार कोतवाली थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराए थे.

इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए पुलिस ने जब नोटिस जारी किया तो वह नहीं पहुंचे इस पर पुलिस लगातार नोटिस जारी करती रही और अब उन्हें गिरफ्तार करने उनके भिलाई नगर स्थित निवास पहुंची काफ़ी हो हंगामे के बाद बलौदा बाजार पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर अपने साथ ले गयी है. बताया जा रहा है की 8-10 गाड़ियों मे पुलिस भिलाई स्थित निवास पहुंची थी.बता दें कि बलोदा बाजार में 10 जून को हुई सतनामी समाज की धरना प्रदर्शन के बाद उपद्रवियों ने बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में उपद्रव मचाते हुए सरकारी संपत्ति सहित निजी व्यक्तियों की संपत्ति और गाड़ियों में आग लगाते हुए एसपी कार्यालय को जला दिया था.

साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करते हुए परिसर में स्थित 240 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में 12 करोड़ 53 लाख रुपए का नुकसान शासन को हुआ है. इस मामले में अब तक 178 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांति वीर और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button