मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने आप के खिलाफ खोला मोर्चा….
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी आबकारी नीति को लेकर परेशानी में पड़ती दिख रही है। शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबाआई की टीम ने 14 घंटे से भी ज्यादा समय तक छापेमारी की, वहीं अब दिल्ली कांग्रेस भी आप के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रही है।
सिसोदिया का बयान
इन सबके बीच 14 घंटे की सीबीआई रेड के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘कल पूरा दिन उस अनचाहे मेहमान के साथ रहा, जिनके साथ रहना कोई नहीं पसंद करता। आज सुबह जो सबसे अच्छा हुआ वो आप लोग से मिला- कल पूरा दिन मैं अनचाहे मेहमान के साथ था जिनके साथ रहना कोई नहीं पसंद करता, मुझे लगा की आना है आप सब के बीच रहना है।’
सीबीआई ने दर्ज किया था केस
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 30 अन्य स्थानों पर छापे मारे। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 477-ए (अभिलेखों के मिथ्याकरण) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-सात सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।