छत्तीसगढ़

कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन – लगाए मोदी विरोधी नारे

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस ने 8 जुलाई को कांग्रेस भवन परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए ।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हार के असीम सम्भावनाओ से भयभीत केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओ को ईडी ,सीबीआई ,आईटी के माध्यम से डरा रही है ,जो नरेंद्र मोदी के करप्शन को उजागर कर रहे है उनकी लोक सभा की सदस्यता समाप्त कर जनता की आवाज को कुचलने का काम कर रही है

,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने संसद के अंदर और बाहर  अडानी के भ्रष्टाचार, 20 हजार करोड़  ,को लेकर मुखर विरोध किये ,जिससे बौखलाई केंद्र की सरकार ने प्रजातंत्र को तार तार कर रही है , महापौर रामशरण यादव ने कहा मणिपुर जल रहा है ।

200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है ,प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे है,पर मणिपुर में एक शब्द बोलने की हिम्मत की जुटा पा रहे है। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, विधायक  शैलेष पांडेय, चित्रकान्त श्रीवास, नरेंद्र बोलर ,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी,  जुगल किशोर गोयल,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,शहज़ादी कुरैशी, स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,अज़रा खान, आशा पांडेय, तृप्ति चंदा, त्रिवेणी भोई, ममता हाटकेश्वर, बबिता दुबे,अन्नपूर्णा ध्रुव, सुदेश नन्दिनी,मंजू त्रिपाठी,अफ़रोज़ खान, शुभ लक्ष्मी,कविता पांडेय,यशोदा पाटिल, देवेंद्र सिंह,नसीम खान,समीर अहमद, काशी रात्रे,विनय वैद्य, सन्दीप बाजपेयी, गजेंद्र श्रीवास्तव,मोह हफ़ीज़, मनोज शर्मा, अजय यादव, अब्दुल इब्राहिम,मार्गेट बेंजामिन,बाबा खान,राम दुलारे रजक, जितेंद्र पांडेय,आदेश पांडेय, चन्द्रहास केशरवानी, संजय यादव,अनिल घोरे,अनिल शुक्ला,अनिल पांडेय,एसएल रात्रे,सैय्यद निहाल,सुभाष सराफ,राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह,दिनेश सूर्यवंशी,लक्ष्मी जांगड़े, चित्रलेखा कंसकर, सुदेश नन्दिनी,विनय शुक्ला,राकेश सिंह,अशोक भंडारी,बद्री यादव,अर्जुन सिंह,करम गोरख,उमेश मौर्य,मोह अयूब,चन्द्र शेखर,मोती कुर्रे,विक्की आहूजा,हेरि डिनायल,विष्णु तिवारी,कविता पांडेय,उत्तर सक्सेना,शहज़ादा खान,विनय अग्रवाल,सन्तोष पिप्पलवा, सन्तोष अग्रवाल,राजा व्यास,सतीश गोयल,गौरव ऐरी, सरजू बर्मन,अजय काले,अफ़रोज़ बेगम,राहुल सिंह,विनय रात्रे,हरिकृष्ण कश्यप,सूरज राय, वीरेंद्र, लाहर्षण, सुदेश दुबे,अमिनमुग़ल,शिवा प्रजापति,ध्रुव दिवाकर,रेखेन्द्र तिवारी,लक्ष्मीकांत निरजेकन,शिवा ,शिवा केसरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button