कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से किया सवाल…..अगर उन्हें ईडी, सीबीआई पर इतना भरोसा है तो नान और चिटफंड घोटाले की इनसे जांच की मांग क्यों नहीं करते…?
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्रकार वार्ता का जवाब देते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को ईडी और सीबीआई की कार्यवाही पर इतना ही भरोसा है तो छत्तीसगढ़ के सबसे बडेनान घोटाले (जो उनके सरकार के समय हुआ था जिसमें तत्कालीन सीएम मैडम सहित तमाम रमन के करीबी लोग संदेह में है) की ईडी से जांच का समर्थन क्यों नहीं करते है?
यदि रमन में साहस है तो उनके सरकार के दौरान हुये चिटफंड घोटाला की ईडी से जांच कराने की मांग क्यों नहीं करते..? भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में सीधे तौर पर कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही है। श्री शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की विश्वसनीयता खत्म होने की बात करते हुए कहा कि अब वे ईडी और सीबीआई की बातें करके छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे है।
श्री शुक्ला ने कहा कि पांच उपचुनाव में हार के बाद भी डॉ रमन सिंह राज्य की जनता का मूड नहीं समझ पा रहे हैं, यह उनका दुर्भाग्य है। छत्तीसगढ़ की जनता 2018 में तीन चौथाई बहुमत से उनको नकारने के बाद लगातार उनके नेतृत्व और भाजपा को नकार रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भानुप्रतापपुर के चुनाव परिणाम को कांग्रेस का षडयंत्र बताकर डॉ. रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर की जनता का अपमान किया है।