देश

150 लोगों की जान लेने वाले गुजरात के मोरबी पुल हादसे को लेकर कांग्रेस ने उठाए कुछ गंभीर सवाल…?

(शशि कोन्हेर) : गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के हादसे में 150 लोगों की मौत को लेकर देश में सभी लोग शोक जता रहे हैं। लेकिन सभी के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतना बड़ा और कुछ दिन पहले ही मरम्मत किया गया यह पुल कैसे टूट गया।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस हादसे को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं। हालांकि यह सवाल कांग्रेस की ओर से उसकी पार्टी प्रवक्ता के द्वारा उठाए गए हैं… लेकिन राजनीति से परे सच्चाई यह है कि इन सवालों का जवाब पूरे देश की जनता जानना चाहती है..

• गुजरात में पुल टूटने से 90 लोगों की मौत, 100 से ज़्यादा घायलों का ज़िम्मेदार कौन?

• उद्घाटन के पाँचवे दिन ही पुल कैसे टूट गया?

• “हमारी अनुमति के बिना खोला गया पुल”: संदीप सिंह झाला, मोरबी म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर

• तो फिर किसने दी पुल खोलने की इजाज़त?

• 5 दिन में 12,000 लोग वहाँ आए तब यह साहेब कहाँ थे, कहाँ सो रहे थे?

• फ़ायर डिपार्टमेंट जा कहना है फ़िट्नेस सर्टिफ़िकेट तक नहीं लिया गया- आख़िर क्यों?

• इस पुल के टिकट बिके – वसूली की गयी, तो फिर ज़िम्मेदारी किसकी?

ज़्यादातर मरने वालों में छोटे बच्चे – महिलाएँ – बुजुर्ग – हे भगवान, दया करो

सच कहूँ – मोदी जी का बंगाल पुल टूटने का भाषण भूल गयी थी – ईश्वर की मर्ज़ी वाला…एसे संकट, दुःख और त्रासदी के समय कोई ऐसी बात भी कर सकता है – यह सोच नहीं सकती

इतनी ओछि राजनीति?

लेकिन आज भ्रष्टाचार के बड़े सवाल गुजरात में मोरबी का पुल टूटने से उठे हैं, 90 लोगों की जान गयी है

यूथ कांग्रेस के जो साथी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं – इन्हें बहुत आशीर्वाद

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1586791983275655168?t=ivsjaHxQXqqasH5-b5jVBQ&s=19

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button