छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडेय की पत्रकार वार्ता में कही गई बातों पर कांग्रेस ने किया पलटवार….झीरम नरसंहार की गुनाहगार भाजपा,  कांग्रेस से सवाल करने की बजाय प्रायश्चित करे

(शशि कोन्हेर)/: रायपुर  : भाजपा सांसद संतोष पांडेय के द्वारा कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के बयान का विरोध करते हुए पत्रकार वार्ता ले कर कही गई बातों पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया है।  इस पत्रकार वार्ता में सांसद संतोष पांडे के आरोपो का  विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सल वाद की पोषक भाजपा कांग्रेस को नक्सलवाद से नुकसान के बारे में ज्ञान न दे। श्री सुशील आनंद ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सली हमले में अपने वरिष्ठ नेताओं की पूरी पीढ़ी को खोया है ।

जीरम में कांग्रेस नेताओं की हत्या के खून के छीटें भाजपा के दामन पर लगे हैं।छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है किन षड्यंत्रों के कारण कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा को रमन  सरकार ने हटाया था ? श्री शुक्ला ने कहा कि झीरम की गुनाहगार भाजपा सवाल करने के बजाय प्रायश्चित करे।

भाजपा सरकार के पन्द्रह सालों में नक्सलवाद बस्तर के तीन दूरस्थ ब्लाकों से निकल कर 14 जिलों तक पहुँचना सन्योग था या प्रयोग ? 15 सालों तक भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ नक्सल आतंक का गढ़ कैसे बन गया था भाजपा को इसका जबाब देना चाहिये।
 

कांग्रेस संचार प्रमुख  सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सांसद सन्तोष पांडेय  को तनिक भी छत्तीसगढ़ से प्रेम है तो उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग अपने केंद्रीय नेतृत्व से करना चाहिए ।स्मृति ईरानी ने घर मे घुस कर मारने की बात कह कर छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता का अपमान किया है ।छत्तीसगढ़ की जनता का आत्मसम्मान इतना हल्का नही है कि कोई भी ललकार कर चला जाये। प्रदेश की जनता इसका जबाब अवश्य देगी

।नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विरोध किया है ।भाजपा इस पर क्यो मौन है ?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध करते करते भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की जनता का विरोध करने लगे है।भाजपा नेताओं में साहस हो तो अपने केंद्रीय नेताओ के द्वारा छत्तीसगढ़ के विरोध में कई जा रही बयान बाजी के खिलाफ आवाज उठाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button