देश

कांग्रेस ने कहा…राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी रहेंगे या जिसे वो कहेंगे..!

(शशि कोन्हेर) : बिहार में महागठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनाने की जदयू की ओर से आ रही आवाजों को थामते हुए कांग्रेस ने साफ इशारा किया कि पीएम पद की दावेदारी पार्टी ने अभी छोड़ी नहीं है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी या वे जिसे चुनेंगे वही कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा।

कांग्रेस मुख्यालय में बिहार के प्रभारी भक्तचरण दास के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को आगे करने के जदयू के रूख के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जदयू नीतीश कुमार को 2024 के संसदीय चुनाव में विपक्ष के चेहरे के रूप में पेश करने के लिए उत्सुक है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो हमारे उम्मीदवार राहुल गांधी हैं या वह जिसे भी चुनेंगे, वही पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा।

नीतीश की दावेदारी को लेकर सवाल भक्तचरण दास से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में झा के पूर्व के बयान की ओर इशारा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को इसका जवाब देने के लिए कहा। क्या नीतीश कुमार विपक्ष के चेहरे के रूप में कांग्रेस को स्वीकार्य होंगे, इसका जवाब देते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि न तो नीतीश कुमार ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और न ही हमने कहा है कि वह हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

इसी कड़ी में झा ने कहा कि हमारे उम्मीदवार हमारे नेता राहुल गांधी हैं या वह जिस किसी को भी इस पद के लिए नामित करेंगे, हमारी पूरी पार्टी उस व्यक्ति के साथ खड़ी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मसला अभी सामने नहीं है और बाद में इस पर चर्चा होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button