देश

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने किया दावा.. केजरीवाल के घर पर 45 करोड़ों रुपए नहीं वरन 171 करोड़ रुपए हुए खर्च, एलजी ने मांगा ब्यौरा

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता अजय माकन ने हाल ही में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर जबरदस्त फिजूलखर्ची की गई है। अजय माकन ने इस संबंध में एलजी को खत भी लिखा था। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर कथित तौर से हुए फिजलूखर्ची को लेकर मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एलजी को लिखे खत में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि 171 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यह पैसे उस वक्त खर्च किये गये थे जब दिल्ली में कोविड महामारी कहर बरपा रही थी औऱ लोग अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे।

इसके अलावा माकन ने अरविंद केजरीवाल के आवास निर्माण के दौरान फिजूलखर्ची, वातारण को पहुंचे नुकसान और विरासत संरक्षण जैसे नियमों के उल्लंघन पर भी चिंता जताई थी। अजय माकन ने कहा था कि सीएम के नए घर को बनाने में 171 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। इस दौरान फ्लैगस्टाफ रोड पर सीएम के घर के नजदीक बने 22 में से 15 अधिकारियों के घर या तो तोड़ दिये गये या फिर खाली करवा दिये गये। जिनके आवास बच गए थे उन्हें कहा गया कि उन्हें दोबारा आवास मुहैया करवा दिया जाएगा। इस दौरान 126 करोड़ रुपये 21 नये तरह के फ्लैट को खऱीदने में खर्च किये गये।

इस खत के मिलने के बाद एलजी ने मुख्य सचिव से बातचीत कर सात दिनों के अंदर इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का बंगला बनाने के दौरान मास्टर प्लान दिल्ली 2021 का उल्लंघन किया गया। अजय माकन ने आरोप लगाया है कि यह आवास सिविल लाइंस ओल्ड बंगला जोन में बना है औऱ यह क्षेत्र मास्टर प्लान 2021 के तहत संरक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button