देश

कांग्रेस दबाव में – मंच पर ही सिद्धू और चन्नी ने राहुल से कहा..पंजाब में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा..? इसे घोषित करें

(शशि कोन्हेर) : जालंधर – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के नेता चाहते हैं कि राज्य में सीएम फेस का निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी निर्णय ले लेगी। इसके लिए जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। राहुल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा। राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे। बता दें, इससे पहले मंच से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल से सीएम फेस की घोषणा करने की मांग की।


रैली को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक नजर आए उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि पंजाब को कौन चलाएगा। उनका इशारा पार्टी के सीएम फेस की तरफ था।नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग सिस्टम को तब्दील करने की तरफ देख रहे हैं। कहा कि इस बार राज्य से माफिया राज मिटाकर रख देंगे।

सिद्धू ने तीन सवाल राहुल गांधी से पूछे। पहला कीचड़ यानी कर्जे के दलदल से उन्हें कौन निकालेगा। दूसरा कैसे निकालेगा यानी उसके पास क्या एजेंडा है। तीसरा इस एजेंडे को लागू कौन करेगा। यानी बंदा कौन होगा। सिद्धू का सीधा इशारा था कि पंजाब में पार्टी का सीएम फेस कौन होगा।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब परिवार से मुझे सीएम बनाया मुझे इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए। उन्होंने भी कहा राहुल गांधी को मुख्यमंत्री का चेहरा बता देना चाहिए। चन्नी ने कहा राहुल गांधी जिनका भी नाम लेंगे उनके साथ चलने के लिए वो तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button