छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाएगी कांग्रेस… 9 अगस्त को अरपापार में निकलेगी पदयात्रा.. कांग्रेसजनों को भाजपा के तिरंगा प्रेम में साजिश नजर आ रही..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने 7 अगस्त को कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की ,बैठक में स्वतन्त्रता की 75 वी वर्षगांठ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में  मनाया जा रहा है ,जिसके उपलक्ष्य में बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र में  पदयात्रा निकाली जाएगी। 9 अगस्त को दोपहर 3. बजे राधा कृष्ण मंदिर लोधीपारा सरकंडा से निकलकर महामाया चौक,नूतन चौक ( खूबचन्द बघेल चौक) से बंगालीपारा होते हुए, जबड़ापारा मैदान सरकंडा में पदयात्रा समाप्त होगी।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्वतन्त्रता की हीरक जयंती पर विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर पदयात्रा की जाएगी ,पदयात्रा के दौरान कांग्रेसजन अपने हाथों में तिरंगा लेकर चलेंगे और आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस की भूमिका ,भाजपा  द्वारा आजादी का विरोध,एवं अंग्रेजो की मदद को जनता तक पहुचाया जाएगा ,केंद्र की मोदी सरकार की महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,अग्निवीरो की भर्ती और जीएसटी से जनता को होनी वाली दिक्कते ,भूपेश सरकार की उपलब्धि को कांग्रेसजन बताएंगे।


शहर विधायक और पदयात्रा प्रभारी शैलेष पांडेय ने कहा कि तिरंगा के माध्यम से भाजपा अपने आपको राष्ट्रभक्त साबित करने में लगी है जबकि सच्चाई है कि आजादी मिलने के बाद आरएसएस और भाजपा के नेता तिरंगा का अपमान किये ,उसे रौंदा गया और अपने संगठन कार्यालय या अन्य कार्यक्रमो में   70 वर्ष तक तिरंगा की जगह दोरंगा झंडा फहराते थे,
उनका अचानक तिरंगा प्रेम में भी कोई साजिश नजर आती है।


महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भाजपा देश की एकता अखण्डता पर चोट कर रही है ,आज भाई-भाई से ,जाति, धर्म,सम्प्रदाय पर लड़ा रही है और अपना सत्ता सुख भोग रही है ,भाजपा देशभक्त पार्टी होती तो आज़ादी को अक्षुण रखती ,देश की संपत्ति को नही बेचती ,भाजपा देश की जनता के साथ साथ आज़ादी में कुर्बान हुए वीरो का भी अपमान कर रही है ,भाजपा को न संविधान में विश्वास है और नही तिरंगा पर केवल स्वार्थसिद्धि के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है ।
रविन्द्र सिंह,राजेश पांडेय,चन्द्रप्रकाश बाजपेयी,प्रवक्ता अभय नारायण राय,शेख नजीरुद्दीन,राकेश शर्मा,नरेंद्र बोलर, शेखर मुदिलार,शहज़ादी कुरैशी,देवेंद्र सिंह,समीर अहमद,ने भी विचार रखा।


कार्यक्रम का संचालन ऋषि पांडेय,आभार  रविन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव,रविन्द्र सिंह, शेख नजीरुद्दीन, राजेश पांडेय,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राकेश शर्मा,समीर अहमद, अभय नारायण राय,नरेंद्र बोलर,ऋषि पांडेय,शेखर मुदलियार, देवेंद्र सिंह, नसीम खान,मोती ठारवानी,सीमा घृतेश,शहज़ादी कुरैशी,अजय यादव,अज़रा खान,तृप्ति चंदा,अन्नपूर्णा ध्रुव,पुष्पा दुबे,मंजू त्रिपाठी,अंजू सोनी,सुदेश नन्दिनी,पिंकी बत्रा,रामशंकर बघेल,साई भास्कर,गजेंद्र श्रीवास्तव, मोह हफीज,मनोज शर्मा,मनीष गडवाल,रीता मजूमदार,अनिल सिंह चौहान,अखिलेश बाजपेयी,अर्जुन सिंह,देवेंद्र मिश्रा,उदय सिंह बिहारी,राजेन्द्र वर्मा,रामचन्द्र क्षत्री,अजय काले,भरत जुर्यनी,हैरी डेनियल,बालचन्द साहू,मकसूद अली,हरमेंद्र शुक्ला,चन्द्रहास केशरवानी,रामदुलारे रजक,आदेश पांडेय,संजय यादव,कप्तान खान,अनुराग पांडेय,नीलेश मंडवार,राजेश जायसवाल, सन्तोष अग्रवाल सन्तोष पिपलवार,विजयदुबे,
शिवशंकर केसरी,दिनेश सूर्यवंशी,अजय पन्त,भजन गांधी,नवीन वर्मा,नवल किशोर सोनी,राजकुमार यादव,रिकेश सिंह,आदर्श पवार,सुदेश दुबे,रिंकू छाबड़ा,कमलेशसोनी,
कमलेश दुबे,लल्ला सोनी,अब्दुल सलिम कुरैशी,करम गोरख,सूर्यमणि तिवारी,सतीश गोयल,बद्री यादव,नीलेश यादव,दिलीप पाटिल,शमशेरखान,रामदास,मोती कुर्रे,आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button