छत्तीसगढ़

सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में आने पर कांग्रेसजनों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बाटी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 04 अगस्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के माननीय राहुल गांधी जी के मानहानि केस में स्टेय आने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसजन  उपस्थित होकर कांग्रेस भवन में आतिशबाजी की और  राहुल गांधी जिंदाबाद ,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद , सत्यमेव की जीत के नारे लगाए ,कांग्रेसजन एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी ।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात के निचली और हाई कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो वर्ष की सजा दी थी ,और  भाजपा ने श्री राहुल गांधी  की  लोकसभा सदस्यता तत्काल समाप्त कर दी थी ,जिसका आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय राहुल गांधी ज
को बड़ी राहत देते हुए तत्काल स्टेय दिया  है । जिस को लेकर कांग्रेस जनों ने खूब आतिशबाजी की और मिठाई बांटी ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा सत्य परेशान हो सकता है हार नही सकता ,राहुल गांधी जी के मानहानि केस में  दिए गए निर्णय में कई खामियां थी ,जिसको लेकर उनके अधिवक्ताओ ने बाकायदा प्रेस वार्ता की और उजागर किया ,क्योकि अंग्रेजो ने 1860 में  मानहानि कानून बनाया था ,मानहानि की धारा में इसके पूर्व किसी भी केस में किसी को भी अधिकतम 2 वर्ष की सजा नही हुई थी .

पर एक राजनीतिक टिप्पणी पर कोर्ट द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की रिपोर्ट पर निर्णय दिया। जो खुद ओबीसी समाज से नही आते थे ,जबकि मोदी सरनेम किसी जाति या वर्ग विशेष के न होकर देश के   अंदर ,हिन्दू ,मुस्लिम, फ़ारसी आदि धर्म के लोग अपना सरनेम मोदी रखते है। पर भाजपा के पूर्व मंत्री द्वारा जिस तरह केस दायर किया गया ,और घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।भाजपा की गहरी चाल का एक हिस्सा है ,जबकि भाजपा के बड़े से बड़े नेताओं के भाषण समाज ,जाति और वर्ग को लड़ाने ,विभाजित करने वाले होते है ।


विजय पांडेय ने कहा किंद्रीय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रजातन्त्र मजबूत होगा ,वही न्याय के प्रति लोगो का विश्वास और बढ़ेगा, सत्य मेव जयते ही प्रजातंत्र की मूल भाव है  । पांडेय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी असफलता ,उद्योगपति प्रेम और गरीब जनता के साथ छलावे को दबाने के लिये राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दी थी ।


देश के अंदर राहुल गांधी जी एक मात्र ऐसे नेता है जिससे पूरी केंद्र सरकार और भाजपा डरी हुई है ,और इसीलिये जनता की आवाज बनकर राहुल गांधी ने लोकसभा में हिन्ड़नबर्ग स्कैम पर नरेंद्र मोदी और अडानी के सम्बन्धो का खुलासा किये ,नरेंद्र मोदी बैकफुट में पहुंच गए और इससे बचने के लिए राहुल गांधी जी की सदस्यता ही समाप्त कर दी गई .


आज के कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह,सभापति शेख नहीरुद्दीन, अरपा प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,  शिवा मिश्रा,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,अरुण ताम्रकार, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, महिला अध्यक्षा द्वय पिंकी बतरा, सीमा घृतेश,एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, अजय यादव, मनीष गदेवाल, श्याम पटेल,सुरेश टण्डन, राम प्रसाद साहू,मनोज शर्मा, मोह हफ़ीज़, तजम्मुल हक, काशी रात्रे, विनय वैद्य,कमल गुप्ता, मनोज सिंग, राजेश ताम्रकार,लक्ष्मी जांगड़े,दिनेश सूर्यवंशी ,ज़हूर अली,चन्द्रहास केशरवानी,सुभाष ठाकुर,उमेश मौर्य,गौरव एरी,देवेंद्र मिश्रा,राज कुमार यादव,वीरेंद्र सारथी,रफीक खान,अर्जुन सिंह,अजय काले,मार्गेट बेंजामिन,उत्तरा सक्सेना,केशव गोरख,अयाज़ खान,दिल बहल, रमजान गौरी,आशीष कापसे,राजेश केसरी,घनश्याम कश्यप,रामचन्द्र क्षत्री,सन्तोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button