शहादत दिवस पर कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल को दी श्रद्धांजलि….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने 11 जून को कांग्रेस भवन में शहीद विद्याचरण शुक्ल जी को उनकी शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भारतीय राजनीति के धूमकेतु थे, विद्या भैय्या जिन्होंने राजनीति को अपने अनुकूल प्रवाह दी, विद्या भैय्या कर्म योगी थे, वे राजनीति में पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर लोगो का काम करते थे, कभी उन्हें पद का घमंड नही रह, हर एक
व्यक्ति से बड़ी आत्मीयता से मिलते थे और युवाओ को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि विद्या भैय्या एक कुशल ,प्रसंशक, कुशल राज नेता थे,कांग्रेस से 9 बार लोक सभा का नेतृत्व किया ,पूरे भारत मे रायपुर की पहचान विद्याचरण के कर्मक्षेत्र के नाम से जाना जाता था ,विद्याचरण शुक्ल ने छत्तीसगढ़ के विकास में अहम भूमिका निभाई,उन्होंने केंद्र में लगभग सभी विभाग के मंत्री रहे ,उनकी योग्यता का ही परिणाम था कि सभी प्रधानमंत्री के चहेते रहे।
हरीश तिवारी,ज़फ़र अली,एसएल रात्रे ने कहा कि विद्याचरण शुक्ल का जन्म स्वतन्त्रता सेनानी परिवार में हुआ ,पिता रविशंकर शुक्ल और अग्रज श्यामा चरण शुक्ल से विरासत में राजनीति मिली ,1957 में सबसे कम आयु के सांसद बने और 1966 में पहली बार केंद्रीय मंत्री बने ,और लगातार जीत दर्ज की किन्तु एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें कांग्रेस से अलग होना पड़ा ,फिर भी विद्याचरण की राजनीतिक ऊंचाई में कोई अंतर नही पड़ा, विद्या चरण शुक्ल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये संघर्षरत थे और परिवर्तन यात्रा के दौरान 25 मई 2013 को झीरम में नक्सली हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गए 11 जून को मेदांता में उनका निधन हो गया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव ,ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, विनोद शर्मा,एसएल रात्रे, त्रिभुवन कश्यप, माधव ओतलवार,विनोद साहू,कैलाश मिश्रा,राजेश शर्मा,गणेश रजक,सावित्री सोनी,अन्नपूर्णा ध्रुव,सीएस मिश्रा,सूर्यमणि तिवारी,अजय तिवारी,अनिल शुक्ला,अर्जुन सिंह,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,चन्द्रहास केशरवानी,दिनेश सूर्यवंशी,अजय सिंह,अरविंद शुक्ला,काजू महाराज,मनोज शर्मा,गजेंद्र श्रीवास्तव,सुदेश दुबे,नवल सोनी,आदेश पांडेय,अनुराधा राव,छोटू मोइत्रा,प्रशांत पांडेय,दीपक रायचेलवार,शंकर मिश्रा,जगदीश सोनी,मोहन जायसवाल,कासिम अली,अनिल यादव,आलोक सिंह,अयूब खान,करम गोरख,अजय यादव,प्रेमदास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।