छत्तीसगढ़बिलासपुर

कांग्रेसजनों ने जन्मतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का किया पुण्य स्मरण

(शशि कोन्हेर) :  ज़िला कांग्रेस कमेटी  शहर/ग्रामीण  ने 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न ,स्व राजीव गांधी जी की जयंती मनाई , और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद  किये ।  शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व राजीव गांधी जी की दूरदर्शिता और प्लानिंग का ही परिणाम है कि देश आज डिजिटल इंडिया के रूप में परचम लहरा रहा है ,
राजीव जी का अल्प काल ऐतिहासिक निर्णयो के लिए जाना जाता है,।

युवाओ को मताधिकार ,त्रिस्तरीय पंचायती राज,संचार क्रांति, सत्ता में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तब  देश मे अलगाववादी सर उठा रहे थे ,चाहे पंजाब हो, मिजोरम हो ,असम हो ,राजीव गांधी जी ने  बड़ी चतुरता से  उन्हें हल किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सफल रहे ,स्व राजीव जी शांति और निरस्त्रीकरण के पक्ष धर थे,उन्होंने श्रीलंका में शांति सेना भेजा अमेरिका और रूस से निरस्त्रीकरण के लिए समझौता किये, भारत एक विकासशील राष्ट्र था ।

राजीव गांधी जी ने  देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया ,
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेष पांडेय,महापौर राम शरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,मत्स्य आयोग उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,  भुवनेश्वर यादव,ऋषि पांडेय,जावेद मेमन, विनोद साहू,ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,एसएल रात्रे,शिवा मिश्रा,ब्रजेश साहू,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,अंकित गौरहा,राहुल सोनवानी,मीनू सुमन यादव,अन्नपूर्णा ध्रुव,सुभाष ठाकुर,राजेन्द्र वर्मा,रामशंकर बघेल,सीताराम जायसवाल,काशी रात्रे,रूपेश रोहिदास ,वीरेंद्र सारथी,उदय सिंह, अखिलेश बाजपेयी,चन्द्रहास केशरवानी,लक्ष्मी जांगड़े,गणेश रजक, हंस,हरमेंद्र शुक्ला,मनीराम साहू,करम गोरख,राजेश शर्मा,मिथलेश सैंडी, सत्येंद्र तिवारी,भरत जोशी,रफीक खान,हेरि डेनियल, अब्दुल कुरैशी,जितेंद्र पांडेय,जिनेश जैन,पुनाराम कश्यप, राज कुमार बंजारे आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button