कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी, 13 मार्च को लेंगे, कांग्रेस भवन में बैठक….
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के संगठन चुनाव 2022–2027 के छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री हुसैन उमर दलवाई ,13 मार्च को दोपहर 1 बजे कांग्रेस भवन में डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे ,शहर मध्यम अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि श्री दलवाई छत्तीसगढ़ के दौरे पर है और 13 मार्च को बिलासपुर में सभी ब्लाक अध्यक्षगण ( शहर/ग्रामीण ) , सभी ब्लाक समन्वयक ,सभी ज़ोन प्रभारी गण ( शहर/ग्रामीण ) सहित सभी चीफ इनरोलर्स की आवश्यक बैठक लेंगे, बैठक में ज़िला प्रभारी पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और शहर प्रभारी अरुण सिंघानिया सहित सभी डिजिटल मेम्बरशिप के विधान सभा प्रभारी उपस्थित रहेंगे ,बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान की अब तक कि गतिविधियों पर चर्चा करेंगे ,साथ ही समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करेंगे ,अध्यक्ष द्वय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुरूप बूथ कमेटियों का गठन किया जा चुका है ,ऑफ लाइन सदस्यता अभियान भी अपने अंतिम चरण में है ,और डिजिटल सदस्यता अभियान में ब्लाक अध्यक्ष, ज़ोन प्रभारी, चीफ इनरोलर्स, इनरोलर्स तेजी से काम कर रहे है ,क्योकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को छत्तीसगढ़ में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला हुआ है ।