प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराना कांग्रेस का निर्णय आत्मघाती : प्रमोद कृष्णम..
(शशि कोंन्हेर) : अयोध्या : संभल के कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण ठुकराने के पार्टी नेतृत्व के निर्णय को आत्मघाती बताया। शुक्रवार को रामनगरी पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेतृत्व से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर तपस्वीजी की छावनी, रामघाट के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए तैयार 300 फीट की विशाल परिधि वाले दीप का दर्शन करने आए थे।
दीप निर्मित कराने वाले तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के साथ दीप की आरती करने के बाद मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा कि श्रीराम किसी एक पार्टी के न होकर मानव मात्र के हैं।
परमहंस आचार्य ने प्रमोद कृष्णम का स्वागत करते हुए कहा कि वह सच्चे संत हैं और पार्टी नेतृत्व की चिंता किए बिना सत्य के साथ खड़े होने का साहस रखते हैं। सभी पक्षों और परंपराओं में प्रमोद कृष्णम जैसे संत का रहना राम राज्य का परिचायक है। परमहंस आचार्य ने बताया कि यह विशाल दीप 19 जनवरी को प्रज्वलित किया जाएगा और 22 जनवरी तक यह अनवरत जलता रहेगा।