देश

जातिगत जनगणना के लिए कांग्रेस का #GintiKaro अभियान….ऐसे जुड़ सकते हैं आप भी

नई दिल्ली – राहुल गांधी जातिगत जनगणना को इस देश के लिए जरूरी बता रहे हैं और उनकी पार्टी ने तो वादा भी कर दिया है कि उनकी सरकार केंद्र में आती है तो वे जातिगत जनगणना अवश्य कराएँगे जिससे मालूम चल सके कि इस देश में गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी कितना हैं और क्या उन्हें उस हिसाब से हक़ मिल रहा है ?

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बिहार से आये आंकड़ों के हवाले से सरकार पर हमला किया है, राहुल गांधी ने लिखा- “क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती ज़रूरी नहीं? बिहार में हुई जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88% लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें अंदाज़ा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है।”

कांग्रेस का #Gintikaro अभियान :

भारत जोड़ो न्याय यात्रा एप के माध्यम से कांग्रेस #GintiKaro अभियान में जुड़ने के लिए लोगो स्व अपील कर रही हैं, आप इस अभियान से न्याय एप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सबसे पहले इस लिंक (https://bit.ly/wbnyapp) के माध्यम से भारत जोड़ो न्याय यात्रा एप डाऊनलोड करें।

इसके बाद गिनती करो अभियान पर टच करके, रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उसके बाद आपको कांग्रेस की तरफ से एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। जिससे आप इस अभियान का हिस्सा बन जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button