नाला खुदाई का दुष्परिणाम- पानी की आपूर्ति लाइन कटने से वार्ड नंबर 66 के लोग, रविवार को पूरा दिन पानी के लिए तरसते रहे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर स्मार्ट सिटी बेतरतीब काम पूरे शहर में नाला निर्माण चल रहा है। इसके कारण शहर के लोगों को इस बरसात में नारकीय कष्ट भुगतना पड़ रहा है। पूरे शहर में चारों तरफ त्राहि-त्राहि मान मचा हुई है। कहीं की बिल्डिंग गिर रही है तो कहीं का पानी आपूर्ति की पाइप लाइन कट जा रही है।
और सैकड़ों लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कहीं कोई सुनवाई नहीं। जनता की कोई व्यवस्था तकलीफ देखने वाला नहीं है। भाजपा कांग्रेस दोनों के नेता अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए चुनाव के समय आएंगे। रात में ठेकेदार द्वारा नाली बनाने के लिए खुदाई की जाती है।
पानी की पाइप लाइन कट जाती है। ,सुबह जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पीने के लिए पानी नहीं है।। अरपापार सरकंडा में नूतन चौक में पानी टंकी का निर्माण हुआ है इससे पानी का सप्लाई होती है। शनिवार रात में खुदाई कराने के दौरान वार्ड क्रमांक,66 में पानी की सप्लाई लाइन
में बंद हो गयी ।
सुबह लोगों ने जब अधिकारियों को फोन लगाया तो उनसे कहा गया कि रविवार होने के कारण सारे अधिकारी कर्मचारी अवकाश में है।
वही यह भी पता चला कि रविवार होने के कोई टैंकर की व्यवस्था नहीं नहीं हो सकती जिसके चलते बूंद -बूंद पानी के लिये वार्ड वासी तरसते रहे। प्रभारी अधिकारी हितेश मक्कड़ को फ़ोन लगाने पर फोन “स्विच ऑफ” बता रहा था।