बिलासपुर

वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला आरक्षक बर्खास्त….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक देसी शराब की तस्करी करा रहा था। इसकी सूचना पर मोपका पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इधर मामले में शामिल आरक्षक पेट्रोलिंग वाहन को छोड़कर भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया था। वहीं अब उन्होंने आरक्षक की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी ने मोपका चौक पर एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले में आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी और बलराम यादव के कब्जे से 5 बोरियों में 480 पाव देशी मदिरा कुल 86.400 लीटर अवैध शराब और परिवहन में इस्तेमाल कार जब्त किया था।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक नीलकमल राजपूत की आपराधिक संलिप्तता पर उसे तत्काल निलंबित कर नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा को जांच के निर्देश दिए। अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button