श्रीराम जन्मभूमि के निर्माणाधीन मंदिर का कितना हो चुका निर्माण…ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें..
(शशि कोन्हेर) : अयोध्या.. अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण स्थल पर फर्श निर्माण से पहले चबूतरा अर्थात प्लिंथ के निर्माण का काम अब लगभग पूरा हो रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने गुरुवार को निर्माण कार्य से जुड़ी तस्वीरें शेयर की है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पत्थरों के ब्लॉक से फर्श का निर्माण शुरू हो गया है. इससे पहले गर्भ गृह पर जहां रामलला विराजमान थे, वहां चबूतरे के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. गर्भ गृह पर ऊंचे चबूतरे के निर्माण के साथ ही फर्श का काम शुरू होगा. शेष मंदिर निर्माण स्थल के बड़े भाग पर फर्श के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
इस तरह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दिसंबर 2023 में दर्शनार्थियों के लिए राम मंदिर खोलने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए अयोध्या ही नहीं बल्कि बंसी पहाड़पुर में भी स्थापित कार्यशाला से तराशे गए पत्थर राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचाए जा रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ में होगा यह सब
श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ भूमि में राम जन्म भूमि मंदिर के अलावा बहुत कुछ होगा. नक्षत्र वाटिका होगी, जिसमें नक्षत्रों के अनुरूप वृक्षारोपण भी होगा. एक म्यूजियम होगा, जिसमें खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को रखा जाएगा. इसमें एक पुस्तकालय होगा जहां श्रीराम मंदिर और उसके लिए संघर्ष के अलावा सनातन धर्म से जुड़ी किताबों और साहित्य उपलब्ध होंगे. राम जन्मभूमि में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को इसे दिखाया जाएगा.