नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, ACCU, सरकंडा और सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – जिले में निजात अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है, सिविल लाइन और सरकंडा थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त सिरप बेचने की फिराक में घूम रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी सरकंडा थाना क्षेत्र में अमन कछवाहा, विजय तिवारी, राशिद खान और अमित अग्रवाल प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने निकले हुए हैं.
वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आकाश जेण्ड्रा नशीली सिरप बिक्री करने घूम रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ACCU, सरकंडा और सिविल लाइन की संयुक्त टीम बनाकर सभी नशे के सौदागरों के खिलाफ जाल बिछाकर कार्रवाई की गई.युवकों से भारी मात्रा में नशीली सिरप जप्त की गयी है. सिविल लाइन पुलिस ने 70 नग सिरप जप्त किया है, वही सरकंडा पुलिस ने डेढ़ सौ नग सिरप जप्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है.
विशेष योगदान:- ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक फैजुद होदा शाह थाना प्रभारी सरकण्डा, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, सत्यकुमार पाटले, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी