करंट की चपेट में आने से संविदा बिजली कर्मी की मौत
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी-लगरा सब स्टेशन में काम करते वक्त करेंट की चपेट में आने से संविदा बिजली कर्मी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम बोरिद गुजरा निवासी अजय ठाकुर उम्र 23 वर्ष लोरमी क्षेत्र के ग्राम लगरा स्थित बिजली सब स्टेशन में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था घटना 1 जून को शाम सात बजे के लगभग हुयी।
लगरा सब स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूरी पर लगरा फीडर में फाल्ट आने से संविदा बिजली कर्मी अजय ठाकुर परमीट लेकर काम कर रहा था व जिस एलटी तार को सुधार रहा था उसके नीचे से ही 11 हजार केवी का तार गुजरा हुआ है। और दूसरी ओर खपरीकला फीडर भी है जिसे बंद नही करवा पाया था।
लगरा फीडर के एलटी तार को सुधारकर वह तार को खींच रहा था तभी वह तार 11 हजार केवी के संपर्क में आ गया और बिजली कर्मी अजय ठाकुर को जोर से करंेट लगने पर वह खंभे से नीचे गिर गया। वहां उपस्थित ग्रामीणो ने घायल कर्मचारी को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिये पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने घायल कर्मचारी अजय ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।