राजधानी में लाठीचार्ज से आक्रोशित बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने 28 जिला मुख्यालयों को घेरा…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – आंदोलन के 51 दिन बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने 32 जिलों के 28 मुख्यालयों का घेराव किया। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में प्रदर्शन के दौरान इन पर लाठीचार्ज किया गया था। इनके द्वारा नियमित करने की मांग की जा रही है।
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने एकजुट हुए संविदा कर्मचारी नेहरू चौक से रैली की शक्ल में रवाना हुए। इस दौरान राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नियमितीकरण की मांग की। पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे संविदा कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। फलस्वरूप शुक्रवार को 32 जिलों के 28 जिला मुख्यालयों में घेराव प्रदर्शन किया गया। बिजली दुर्घटना में मृत परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा संविदा को नियमित करने की मांग की जा रही है।
कहा जा रहा है नियमित लाइन कर्मियों की बिजली विभाग में भारी कमी है। इसके अलावा यह जोखिम का क्षेत्र है सुधार कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार होकर बहुत से कर्मचारी अपंग हुए हैं यह देखकर संविदा कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। आंदोलन में कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए।