छत्तीसगढ़

कोनी पुलिस को दो कार से
11 लाख 85 हजार रुपए कीमत का 80 किलो गांजा जब्त करने में मिली सफलता… पांच आरोपी भी गिरफ्तार, कार भी जब्त

(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देश पर निजात अभियान के तहत पूरे जिले की तरह कोनी पुलिस के द्वारा भी अपने थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही  करने के इरादे से सतत निगरानी की जा रही है। इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर आज कोनी पुलिस ने दो गाड़ियों से 80 (79.2) किलो गांजे को बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह गांजा दो कारों में आरोपियों के द्वारा रायपुर से कोनी थाना क्षेत्र के जलसों ग्राम ले जाया जा रहा था।

पुलिस के द्वारा जब्त किए गए गांजे की कीमत 11 लाख पचासी हजार रुपए बताई जा रही है। गांजा के साथ 2 कार इस तरह कुल 32 लाख रुपए का असबाब जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गांजा लाते हुए पकड़ा है।

उनमें रायपुर निवासी सुनील रेड्डी पिता आदित्य नारायण रेड्डी बेमेतरा में रहने वाला ताजू राम साहू, रायपुर में रहने वाला संजय डगरिया और पिकन मण्डल तथा जलसो निवासी संतोष कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय बलदाऊ वर्मा शामिल है। इस मामले की सूचना कोनी पुलिस को मुखबिर से मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह को इसकी जानकारी दी गई। इसके पश्चात उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी कोनी थाना प्रभारी नूपुर उपाध्याय के द्वारा सादी वर्दी में टीम गठित कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही थी।

इसी क्रम में सूचना मिली की रायपुर से दो सफेद कार में कुछ लोग ग्राम जलसो गांजा सप्लाई करने जा रहे हैं। इस सूचना पर जलसो धूरीवाडा रोड किनारे कोनी पुलिस ने घेराबंदी की और 2 कार तथा उसमें बैठे पांच आरोपियों के कब्जे से 79.2 किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय उप निरीक्षक शंकर गोस्वामी सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र तिवारी सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद साहू संजय शर्मा आरक्षक महादेव बुजुर्ग आशीष राठौर सुरेखा कुर्रे रीडर एस एस लकरा एसीसीयू से प्रधान आरक्षक देवमुन बलबीर सिंह तरुण केशरवानी और प्रशांत श्री की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button