कोरोना की कड़ी तोड़ने आश्वासन अभियान शुरू, महापौर व CMHO ने किया शुभारंभ
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव। कोरोना व टीबी रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों के क्रम में जिले में आश्वासन अभियान की शुरुआत की गई है। आश्वासन अभियान के अंतर्गत 100 दिन 100 जिलों में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में महापौर हेमा देशमुख और सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर की।
आश्वासन अभियान के तहत पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा राजनांदगांव जिले के पांच आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्रों डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, मोहला और मानपुर में प्रचार प्रसार वाहनों के माध्यम से कोविड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों में विशेषकर कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियों एवं झिझक को दूर किया जा सके तथा आमजन को कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बताया गया कि गांव स्तर पर सक्रिय खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर टीबी के संभावित मरीजों की बलगम की जांच करवाई जाएगी। रोग की पुष्टि होने की स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित टीबी रोग का निश्शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा, ताकि टीबी जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। कार्यक्रम अवसर पर राज्य अधिकारी फैजल रजा ने बताया कि आश्वासन अभियान का एक प्रेरक पहलू यह है कि लोगों को जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके घरों से ही जांच के लिए खंखार परीक्षण के लिए परिवहन किया जाएगा।