देश

बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 4 हजार के पार….

(शशि कोन्हेर) : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। खास तौर से नए वैरिएंट जेएन.1 का सक्रमण बढ़ने से कई राज्यों में सतर्कता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और यह आंकड़ा 4,000 को पार कर गया है।

बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। कोविड से देश भर में मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना के एक्टिव केस 4,054 पहुंच गए जबकि रविवार को यह संख्या 3,742 थी।

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल से सामने आया था। यहां बीते दिन सबसे अधिक सक्रिय मामले 128 दर्ज किए गए और इसस तरह कुल संख्या 3,000 को पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 315 कोरोना पीड़ित रिकवर हुए। कोरोना से ठीक होने वालों की अब तक की कुल संख्या 4 करोड़ 44 लाख से अधिक हो गई है। बता दें कि इस समय कोरोना से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अगर मृत्य दर की बात करें तो यह अभी 1.18 फीसदी पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button