Uncategorized

चीन का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, एक दिन में आए करीब 40 हजार केस

(शशि कोन्हेर) : चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड ​​​केस आए हैं. इनमें से 3,709 रोगसूचक और 36,082 स्पर्शोन्मुख थे. इसकी तुलना में एक दिन पहले 35,183 मामले आए थे. इनमें 3,474 रोगसूचक और 31,709 स्पर्शोन्मुख संक्रमण थे. चीन कोरोना के मामलों को इसी तरह अलग से गिनता है. रायटर्स ने यह जानकारी दी.

आयातित संक्रमणों को छोड़कर, चीन ने 39,506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए. इनमें से 3,648 रोगसूचक और 35,858 स्पर्शोन्मुख थे, जो एक दिन पहले 34,909 थे. एक दिन पहले एक मौत हुई थी. इससे मरने वालों की कुल संख्या 5,233 हो गई. 26 नवंबर तक चीन ने लक्षणों के साथ 307,802 मामलों की पुष्टि की थी.

यह तब है जब, बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है. संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है. जीरो कोविड पॉलिसी के कारण चीन में काफी आक्रोश भी है. नतीजतन, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी दिखने लगी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button