कोरोना वायरस ने दी दस्तक, सार्वजनिक स्थलों पे बेख़ौफ़ घूम रहे लोग…..
(विजय दानिकर) : बिलासपुर – पूरी दुनिया भर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस देश के विभिन्न राज्य में पैर पसारने के बाद छत्तीसगढ़ की विभिन्न जिलों से होते हुए पर्यटन नगरी रतनपुर में दस्तक दे चुका है, जिसमे नव वर्ष के जश्न के माहौल से नगर का हर पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहा, जिसके चलते आज भी इन स्थानों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिरों, महामाया चौक,बड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते बिना मास्क के बेखौफ घूमते देखे जा रहे है, जिसका परिणाम आज प्रत्यक्ष रूप से सामने हैं, जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आज कोरोना से संक्रमित चार व्यक्ति मिले हैं जिससे पूरे नगर में हड़कंप मच गया है किंतु इसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है नतीजा सार्वजनिक क्षेत्रों बैंकों,बड़ी बाजार आदि स्थलों में बिना मास्क के लोग बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं, अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा कितनी कड़ाई बरती जा रही है व संक्रमण से बचाव के दिशा में क्या प्रयास किया जा रहा है।