कोरोना के लौटने का दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर होगा, ₹500 जुर्माना…..
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – दिल्ली सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. हालांकि प्राइवेट कार में यात्रा कर रहे लोगों को इससे छूट रहेगी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मास्क लगाने को फिर अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 975 केस सामने आए थे, जो देश के कुल मामलों का 45 फीसदी के करीब है. दिल्ली में कोविड (Covid-19 Cases ) के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भी बुधवार को बैठक हुई थी, जिसमें कई ऐहितियाती उपाय उठाने की सिफारिश की गई थी. इसमें मास्क को अनिवार्य करने का मुद्दा भी था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लखनऊ और एनसीआर के जिलों में मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए थे.