रविवार को निगम के अफसर छुट्टी मनाते रहे और वहां लोग पानी के लिए तरसते रहे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – नगर निगम सीमा क्षेत्र के सकरी अटल आवास और इस से लगे हुए आसपास के रिहायशी इलाकों में पिछले 3 दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाने से इस क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है, जबकि पूरी समस्या से अवगत हुए नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं। इन्हें जनता की किसी भी परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल 17 मार्च की शाम 5 बजे से मौसम ने करवट ली,बारिश शुरू हुई वैसे ही अटल आवास क्षेत्र का तीन ट्रांसफार्मर धमाके की आवाज के साथ उड़ गया।
आसपास के लोगों ने उसी दिन शाम को ही इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी थी,इसके बावजूद सकरी विद्युत विभाग के अधिकारी आदत के अनुसार सक्रिय नहीं हुए और लोगों को पिछले 3 दिनों से मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बिजली नहीं होने के कारण इस इलाके का बोर चालू नहीं हो पा रहा है जिससे जलापूर्ति भी ठप्प पडी हुई है और 3 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी यहां एक अदद पानी का टैंकर तक नहीं भेज सके हैं ऐसे में इस इलाके के लोगों का क्या हाल होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। बहरहाल बिलासपुर रिपोर्टर ने इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर एस के कवर से बातचीत की थी जिन्होंने रविवार को जैसे तैसे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी इस क्षेत्र के लोगों को कब तक राहत दिला पाते हैं या इस क्षेत्र के लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पडेगा।