बिलासपुर

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ, निगम की कार्रवाई पड़ी ठप्प..!

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – नगर निगम की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाई ठप पड़ गयी है। हालात यह कि जिन्हें नोटिस जारी किया गया था। अब वो बेख़ौफ़ हो गए है, लेकिन अब तक कार्यवाई के नाम पर एक कागज भी नही चलाया गया है।

नगर निगम  सीमा क्षेत्र के अंतिम छोरों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की जा रही है। जो क्षेत्र निगम परिसीमन में नए जुड़े है इन क्षेत्रों में सबसे अधिक अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। नगर निगम प्रबंधन ने शहरवासियों से अपील की है कि अवैध प्लाटिंग को लेकर पूरी तरह से सचेत रहें। प्लाट खरीदने से पहले पूरी तरह से तफ्तीश करें। बिना जानकारी किसी के कहने पर पैसे न लगाएं। अवैध प्लाटिंग होने की दशा में ऐसे लोगों को नुकसान भी सहना पड़ सकता है। जोन 1 सकरी की बात करे तो यह भी अवैध प्लाटिंग का गढ़ बना हुआ है घुरू,अमेरी,उसलापुर,मंगला ओर सकरी में इसका खेल जारी है। हालही में सबसे अधिक वार्ड 4 में अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। घुरू से सैदा जाने वाले रोड के दोनों तरफ कृषि कार्य वाली जमीन की जमकर खरीदी-बिक्री हो रही है, और कॉलोनाइजर इसका डायवर्सन कराकर कॉलोनी बना रहे है। वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि लोगो को सस्ते में जमीन तो जरूर बेची जा रही है,मगर बिल्डरों द्वारा उन्हें कोई सुविधा नही दी जा रही है,वही यहाँ रहने वाले निगम से सुविधाओं की मांग कर रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घुरू क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पूर्व पटवारियों के सहायक ही अवैध प्लाटिंग के काम मे संलिप्त हैं। जिनहे कीसी भी कार्यवाही का भय तक नही है और बेखौफ होकर जमकर जमीन की खरीदी बिक्री कर रहे है ।अब देखना होगा कि इन लोगो के खिलाफ निगम की कार्यवाही का डंडा कब चलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button