बिरकोना रोड स्थित अवैध कॉलोनी में चला निगम का बुलडोजर कॉलोनी वासियों को निगम ने थमाया नियमितीकरण का नोटिस
बिलासपुर : अशोकनगर बिरकोना रोड स्थित नगर निगम के वार्ड क्रमांक 58 मैं अवैध कॉलोनी श्रीरामपुरम बसाकर अवैध प्लाटिंग के साथ-साथ बिना लेआउट और बिना अनुमति के मकान बनाकर लोगों को घर बेचने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने कड़ी कार्यवाही के लिए निगम अमले को आवेशित किया है।
इसके तहत आज उक्त अवैध कॉलोनी में भवन शाखा की टीम जेसीबी मशीन व अन्य संसाधनों के साथ कार्यवाही के लिए श्रीरामपुरम पहुंची जहां अवैध प्लाटिंग के लिए चिन्ह अंकित किए गए प्लाटों को एवं सड़क आदि क्षतिग्रस्त कर दिए गए इस कार्यवाही से कॉलोनी में में हड़कंप मच गई और अवैध मकानों में रहने वाले लोग निगम अधिकारियों से पूछताछ करने लगे जिनसे छानबीन करने के पश्चात भवन शाखा द्वारा दर्जनभर से अधिक लोगों को मौके पर ही नोटिस जारी करते हुए।
नियमितीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन करने कहा गया है साथ ही जोन क्रमांक 8 की सहायक अभियंता आज मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनी में बने मकानों का सर्वे किया ताकि उन मकानों को शिविर लगाकर नियमितीकरण किया जा सके नोटिस मिलने के बाद घर मालिक ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2017 में सचिन कदम व श्याम पावसे नामक व्यक्ति को जमीन के एवज में पैसा दिया गया था जिसकी रजिस्ट्री पटेल परिवार द्वारा की गई है