अम्बिकापुर

तय समय सीमा पर मुकम्मल नहीं हो सका सड़क राहगीरों को हो रही परेशानी…..


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – ठेकेदार एवं अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण गुणवत्ताहीन सड़क में जगह जगह गड्ढे हो जाने कारण गढ़ों में जलभराव होने से आवागमन में आम लोगों तथा स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाने-आने में परेशानी हो रही है। पुराने सड़क के अपेक्षा नवनिर्मित सड़क बदतर तथा बदहाल स्थिति में है । बीते कुछ माह पूर्व ही गुणवत्ता विहीन सी सी सड़क निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया गया था जिसकी शिकायत पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी की गई थी शिकायत बावजूद भी सड़क में सुधार नहीं किया गया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी निर्माण कार्य किया गया है जिसके दौरान पेयजल संबंधित पाइप लाइन विस्तार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है उसके लिए नगर पंचायत के सीएमओ के द्वारा पत्र व्यवहार भी किया गया है लेकिन आज तक सड़क में सुधार नहीं हो पाया है तथा जिसके कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है तथा राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।


दरअसल लखनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराये जा रहे अधिकांश बीटी या सीसी सड़क पूरी तरह से ठेकेदार और अधिकारियों के आपसी मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। क्षेत्र में अनेकों गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कराये जा रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण अंबिकापुर -बिलासपुर एन एच से ग्राम कटीन्दा ,लोसगी होते कुन्नी मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कराया गया है जिसकी कुल लंबाई 6.50 किलोमीटर जिसमें बीटी (डामर युक्त काली सड़क)सड़क रोड 4.56 किलोमीटर सीसी रोड 1.94 किलोमीटर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 निर्माण किया जाना था वहीं ठेकेदार मेसर्स एल सी कटरे के द्वारा किया जा रहा है।


वही नगर पंचायत लखनपुर के सी एमओ द्वारा नगरबीच अधुरा निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग अंबिकापुर में पत्र व्यवहार किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन किया गया जहां जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उन गढ़ों कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है तथा सड़क निर्माण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।जिसकी भरपाई के लिए भी सीएमओ द्वारा मांग की गई थी परंतु निर्माण एजेंसी अथवा विभाग द्वारा आज तक ना ही पाइपलाइन विस्तार किया गया और ना ही नाली निर्माण कराया गया।


काबिले गौर है कि यह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ 17 मई 2020 में हुआ था और कार्य मुकम्मल होने का अंतिम तिथि 31 मई 2021 तक पूर्ण किया जाना था परंतु आज तक सड़क पूर्ण नहीं हो सका है। इसी सड़क से लगे सप्ताहिक बाजार भी लगता है जिससे काफी लोगों का आना जाना रहता है। नगर के वार्ड क्रमांक 8 में सप्ताहिक बाजार के पास गुणवत्ता हीन सीसी सड़क की औसत लम्बाई तकरीबन 1.94 मीटर होगी जिसका निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है ।


गुणवत्ता विहीन कार्य होने कारण कुछ माह में ही सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तथा सड़क में बड़े-बड़े दरारे देखी जा सकती हैं। पूर्व में बने सड़क से भी अधिक जर्जर खस्ताहाल सड़क होने से क्षेत्रवासियों में ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने पूर्व तत्कालीन सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के समक्ष लिखित रूप में किया था परन्तु कोई हल नहीं निकल सका। सड़क में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो पाया । यदि बनाये गये सी सी सड़क की निष्पक्ष एवं सुक्ष्म जांच की जाये तो विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल स्वत खुल जायेगी। नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने कराये गये घटिया सीसी सड़क को नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की है। भ्रष्ट ठेकेदार एवं अधिकारियों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


नगर पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर शुक्ला से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में गुणवत्ताहीन सी सी सड़क निर्माण कराया गया है साथ ही नाली निर्माण नहीं होने से सड़क के किनारे जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।वही सड़क निर्माण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें लगभग 10 से 20 लाख रुपए की क्षति हुई है जिसके लिए पत्र व्यवहार भी हम लोगों के द्वारा किया गया परंतु आज तक उस पर कोई अमल नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button