नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्षद हुए लामबंद..
(हेमंत पटेल) : जांजगीर नैला नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्षदों ने कलेक्टर को सौप दिया है,विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद नगर पालिका क्षेत्र में भी पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष को हटाने के लिए कवायद शुरू कर दी थी लेकिन प्राधिकृत अधिकारी के उपलब्ध नहीं होने के अविश्वास प्रस्ताव के लिए दावा पेश नहीं कर पाए थे।
आखिरकार दिल्ली प्रवास से कलेक्टर के लौटते ही पार्षदों ने अपना दावा पेश किया, गौरतलब है कि जांजगीर नैला नगर पालिका में अध्यक्ष सहित 25 पार्षद है जिसमे 11 बीजेपी के पास 1 निर्दलीय और 13 कांग्रेस के पार्षद है।
बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और नगर के विकास पर बाधा डालने और धोटालो से भरा होने का आरोप लगाया है, साथ ही अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के पार्षदों में भी आक्रोश होने का दावा किया है।