CPL टी-20 SEASON 2 : रोमांचक मैच में सरगुजा लॉयन्स ने अबूझमाड़ टाइगर को 1 विकेट से हराया
सरगुजा – छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL- T20” का आयोजन हुआ है। सरगुजा लॉयन्स ने अपना चौथा मुकाबला भिलाई में अबूझमाड़ टाइगर से खेला, मैच अंतिम क्षणों में काफी रोमांचक होता चला गया, लेकिन सरगुजा लॉयन्स ने हार नही मानी और अबूझमाड़ टाइगर को 1 विकेट से हराया। बता दे कि अबूझमाड़ सर्वाधिक मजबूत टीम मानी जाती है, अबूझमाड़ पिछले वर्ष फाइनल विजेता भी रह चुकी है।
अबूझमाड़ टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 123/10 रन बनाए, वही जवाबी बल्लेबाजी में सरगुजा लॉयन्स ने 124/9 18.5 ओवरों में 1 विकेट से जीत दर्ज की, सरगुजा लॉयन्स की तरफ से सूर्यांश ने सर्वाधिक 36 बॉल में 27 रन बनाए वही गेंदबाजी में राजीव ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।
सरगुजा लॉयंस टीम के ऑनर आदित्य भगत ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सरगुजा लायंस का काफी शानदार प्रदर्शन रहा, पूरी टीम की मेहनत से ही हमें सफलता हासिल हो रही है, बाकी टीमों का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है, सरगुजा जैसे वनांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, हम लगातार सरगुजा क्षेत्र के युवा साथियों के लिए वृहद आयोजन और मंच उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि सरगुजा के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, सरगुजा के युवा साथी आगे बढ़कर देश मे अपना कीर्तिमान हासिल करें यही हमारा अथक प्रयास हैं।
सरगुजा लायन्स के मैनेजर ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि कल के मैच में सरगुजा लायंस ने रोमांचक जीत दर्ज की, आज का मैच भिलाई में खेला जाएगा।