छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैंप में उमड़ा बेरोजगारों का रेला,निजी सेक्टर में हजारों जॉब ऑफर का लगा मेला..

(आशीष मौर्य) बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर में  मेगा प्लेसमेंट कैंप  का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट कैंप स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ.

इसमें 15 विभिन्न सेक्टरों में 24 नियोजकों (कंपनी) द्वारा 6 हजार 158 पदों के लिए भर्ती संबंधित कार्रवाई की गयी. कैम्प मे 8000 हजार से अधिक की भीड़ देखी गयी.

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गाया.स्व लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम मे सुबह से ही  बेरोजगारों की भीड़ लग गई थी. कैम्प मे 15 विभिन्न सेक्टरों में 27 नियोजकों (कंपनी) द्वारा 6 हजार 253 पदों के लिए भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लिया गाया.सभी के दस्तावेज जाँचने के बाद इंटरव्यू लिया गाया.

साक्षात्कार शुरू होते तक परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ देखकर अधिकारी भी हैरान रहगए। संख्या अधिक होने के कारण आवेदन करने व साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बेरोजगारों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।निजी कंपनी में 7500 से 30 हजार रुपये वेतन की अस्थाई नौकरी पाने के लिए 8000 हजार से ज्यादा बेरोजगार पहुंचे।

प्लेसमेंट कैंप में, कृषि, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल,फाइनेंस, गारमेंट, आईटी /सेल्स, इन्सुरेंस, मशीन ऑपरेटर, मेकनिकल, सिक्योरिटी, सर्विस, हेल्थ, एजुकेशन /टीचिंग सेक्टर की कम्पनिया पहुंची थी.
यहाँ हेल्प डेस्क से लेकर पंजीयन कराने अलग अलग काउंटर बनाया गाया था.

वही रिक्तियों की जानकारी देने दो स्थानों पर बड़ा बड़ा फ्लैक्स लगाया गाया था. उमस भरी गर्मी के बीच भी बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश मे जदौजहद करते नजर आए. यहाँ नौकरी की तलाश मे छोटे छोटे मासूम बच्चो को लेकर लोग पहुचे हुए थे.

माना जाता है महंगाई से भी बड़ा दानव बेरोजगारी है. दानव रुपी इसी बेरोजगारी को कम करने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की शुरुआत की है. जहाँ आज 8000 से अधिक बेरोजगारों नें आकर अपनी आहुति दी. मेगा प्लेसमेंट कैम्प मे आयी कम्पनिया उम्मीदवारों के आवेदन लेकर उनकी दक्षता परीक्षा भी ले ली है. चयनित उमीदवारो को कंपनी कॉल करके जानकारी देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button