ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उत्पादन निर्बाध रखने अपनी क्षमता बढ़ा रहा है सीएसईबी…..
(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि तथा नये उपकेन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम रिस्दा में निर्माणाधीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का जायजा लेने बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल पहुंचे और उपस्थित अधिकारियों एवं एजेन्सी को उपकेन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व निरंतर विद्युत की आपूर्ति हो सके।
कार्यपालक निदेशक नेे ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी, हेमंत चंद्रा एवं सहायक अभियंता जितेश दिव्य, हितेश पंडवार तथा उपकेन्द्र निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।