देश

“आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व

नई दिल्ली – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के तहत दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को “आजादी का अमृत महोत्सव” सम्मेलन में शामिल होने न्यौता दिया है। मंत्री श्री भगत 12 व 13 अप्रैल को कार्यक्रम में शामिल होने 2 दिन के लिए नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे।
आज़ादी का अमृत महोत्सव की अब की प्रगति के मूल्यांकन, सर्वोत्तम प्रथाओं और पाठों की पहचान करने और भविष्य की गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन की योजना आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए बनाई गई। इसके माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की जाने वाली विभिन्न घटनाओं और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 12 और 13 अप्रैल को नई दिल्ली में होनेवाले इस सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ की तरफ से इस आयोजन में प्रदेश के योगदान का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button