देश

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ीं.. 28 करोड़ रुपए की घड़ियां

(शशि कोन्हेर) : कस्टम विभाग ने 28 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत की सात घड़ियों के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार किया है.

इस व्यक्ति को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि वे घड़ियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. व्यक्ति दुबई से दिल्ली आया था.

सात घड़ियों में हीरे जड़ी हुई जैकब एंड कंपनी की भी घड़ी शामिल है, जिसकी कीमत कस्टम विभाग के मुताबिक 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कस्टम विभाग को एक व्यक्ति के पास से एक आईफोन 14 प्रो के अलावा पांच रोलेक्स ओएस्टर घड़ियां, एक पियागेट लाइमलाइट स्टेला और एक हीरों से जड़ी जैकब एंड कंपनी की घड़ी भी शामिल है.

हीरो से जड़ी बिलिनेयर थ्री घड़ी बनाने वाली जैकब एंड कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक इसे पहली बार 2015 में पेश किया गया था. एमराल्ड कट डायमंड्स से सजी बिलिनेयर थ्री की वज़न करीब 260 कैरेट है.

वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 18 लाख डॉलर से अधिक है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button