(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ जयेंद्र गोले) : गैस एजेंसी के संचालक अब उपभोक्ताओं की जेब में डाका डालने एक नए फॉर्म्युले पर काम कर रहे हैं। गैस गोदाम में प्रत्येक भरे हुए सिलेंडर से 1 से 2 किलो गैस निकलकर खाली टंकी में भरकर अतिरिक्त कमाई की जा रही है।ऐसे ही एक मामले का खाद्य विभाग ने भंडाफोड़ किया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मिली शिकायत के आधार पर चिल्हाटी स्थित अभिनव गैस एजेंसी के गोदाम में जाकर छापा मारा।वहां से 94 काम भरे हुए सिलेंडर को बरामद किया गया है।
दरअसल भरी हुई गैस टंकियां से वहां के कर्मचारी रिफिलिंग पाइप के जरिए खाली सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर उपभोक्ताओं को चूना लगाने का काम कर रहे थे। विभाग को इस बात की खबर लगी और मौके पर जाकर उन्होंने तीन वाहनों में भरे 94 सिलेंडर को बरामद किया।
जो ग्राहकों के घरों में सप्लाई करने के लिए भेजे जाने वाले थे। पिछले कुछ समय से गैस एजेंसी संचालकों को अवैध रूप से कमाई करने का यह नया तरीका मिला है जिसके तहत गोदाम में अपने कर्मचारियों के जरिए गैस चोरी का काम कराते हैं।
आधे अधूरे भरे सिलेंडर को लोगों के घरों तक पहुंचा कर पूरी कीमत वसूली जा रही है। कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने सरकंडा पुलिस थाने में तीन वाहन में भरे 94 सिलेंडरों को सुपुर्द में दिया है गैस एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।