गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत पार्षद, एल्डरमैन सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 50 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई


(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – नगर गौरेला के हृदय स्थल में स्थित शासकीय हाई स्कूल गौरेला में आज सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 50 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। विद्यालय में आगंतुक अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सरस्वती पूजा अर्चना के उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्रीमती संध्या राव पार्षद ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है दूरदराज की छात्राओं को शिक्षा हेतु बहुत मदद मिलती है।
ठाकुर घनश्याम सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष शासन द्वारा सायकल वितरित की जाती है जिसका फायदा ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को मिलता है। श्रीमती प्रतिभा जैन ने कहा कि सायकल का उपयोग केवल बच्चियां ही करें उनके पालक इसका उपयोग न करें। हाई स्कूल गौरेला की प्राचार्य एल प्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नमिता सोनी शिक्षिका ने किया।


इस अवसर पर श्रीमती संध्या राव पार्षद, ठाकुर घनश्याम सिंह एल्डरमेन एवं अध्यक्ष शाला विकास समिति गौरेला, श्रीमती प्रतिभा जैन विधायक प्रतिनिधि, विनोद अग्रवाल समाजसेवी, श्रीमती प्रकाश प्राचार्य, सुरेश चंद्र दुबे,ज्योति पांडेय, लहरे सर,क्षत्री सर, सरस्वती सायकल योजना प्रभारी श्रीमती सीमा टंडन,कु शिवांगी शर्मा, श्रीमती आई सिद्दीकी, श्रीमती नूरजहां, श्रीमती शबाना अली, श्रीमती टूडू, प्रशांत गंधर्व एवं ज्योतिष पोर्ते उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button