देश

महाराष्ट्र में दही हांडी को मिलेगा खेल का दर्जा, बीमा से लेकर सरकारी नौकरी तक देंगे- महाराष्ट्र सीएम शिंदे

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दही हांडी को खेल श्रेणी के तहत मान्यता देने की बात कही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “दही हांडी को खेल श्रेणी के तहत मान्यता दी जाएगी. ‘प्रो-दही-हांडी’ शुरू की जाएगी. गोविन्दाओं को खेल श्रेणी के तहत नौकरी भी दी जाएगी।

हम सभी ‘गोविंदाओं’ के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर भी देंगे.”काबिले गौर है कि महाराष्ट्र में और खासकर मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी पर दहीहंडी लूट का खेल के पीछे कई वर्षों से जबरदस्त प्रचलित है।

इसमें बाल ग्वाल बंनकर युवा वर्ग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर पिरामिड बनाकर कई मंजिल ऊपर टंगी दही हडियां लूटते हैं।

कई बार इसमें ऊपर चढ़े गोविंदा नीचे गिर जाते हैं और उन्हें काफी चोट आ जाती है। इसे देखते हुए ही शिंदे ने दही लूट के गोविंदा को 10 लाख रुपए का बीमा कराने  की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button