छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विधायकों का दैनिक भत्ता बढ़ा…..

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पास किया, जिसके तहत विधायकों का दैनिक भत्ता बढ़ा दिया गया है। पहले 1,000 रुपये प्रतिदिन मिलने वाला भत्ता अब बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है।
यह फैसला राज्य के विधायकों की बढ़ती जिम्मेदारियों और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भत्ते में यह बढ़ोतरी विधानसभा की कार्यवाही में विधायकों की सक्रिय भागीदारी और संसदीय कार्यों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई है।