(भूपेंद्र सिंह राठौर) : उसलापुर स्टेशन से रोजाना मिल रही शिकायतों को लेकर सीनियर डीसीएम विकास कुमार और आरपीएफ कमांडेंट दिनेश तोमर निरीक्षण पर पहुंचे थे । उसके बाद भी यहां की पार्किंग व्यवस्था अब तक नही सुधर पाई। पार्किंग ठेकेदार के गुर्गे अब भी यात्रियों से बत्तमीजी और मारपीट पर उतारू है,वो भी मुख्य गाड़ियों के समय।
हालही में पार्किंग ठेकेदार से को मंडल के अधिकारियों ने व्यवस्था सुधारने को कहा था। लेकिन व्यवस्था सुधारने के बजाए अब ठेकेदार के गुर्गे यात्रियों से बतसलूकी करने पे उतारू हो रहे है। रोजाना रात के अंधेरे में ठेकेदार अपने कर्मचारियों को दोगुना दाम वसूली करने कह गुर्गों को मुख्य जगहों में रख कर नदारत हो जाता है।
उसके बाद रात 8 बजे से लेकर 12 बजे के बाद तक उनके गुर्गे स्टेशन परिसर में आतंक मचाए रखते है। जब बिना अनुमति ज्यादा रुपए लेने का विरोध यात्री करते है तो ठेकेदार और उसके नशेड़ी गुर्गे बदसलूकी पर उतर जाते है और यात्रियों से मारपीट पर उतर आते है।
यह नजारा रोजाना उसलापुर स्टेशन में शाम होते आपको देखने मिलेगा,लेकिन चंद रुपयों की लालच में बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेंग रहा है मानो की वह अपनी आँखें कुम्भकरणी में बन्द किये है। शायद ऐसा प्रतीक हो रहा है।