नेशनल हाईवे पर दंतैल ने मचाया आतंक लोगो को लगा खदेड़ने जान बचाकर भागने लगे राहगीर
(शशि कोन्हेर) : जशपुर : जिले के जंगली इलाकों में तांडव मचाने के बाद हाथी अब नेशनल हाईवे तक पहुंच चुके है। कुनकुरी से लगे फरसाकानी नेशनल हाईवे 43 में सोमवार की शाम एक दंतैल ने खूब तांडव मचाया।
हाथी के डर से नेशनल हाईवे में काफी देर तक अघोषित जाम लगा रहा और इसी दौरान हाथी ने राहगीरों को खदेड़ना में शुरू कर दिया।हाथी के डर से कई लोग भागने लगे ।बताया जा रहा है कि हाथी करीब 1 किलोमीटर याने फरसा कानी गोठान से टांगरपानी चौक तक पीछा करता रहा बाद में जंगल की ओर चला गया।
दंतैल के तांडव को भारतीय जनता पार्टी कुनकुरी के मंडल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा ने अपने कैमरे में कैद किया ।उन्होंने बताया कि हाथी को नदी किनारे से ग्रामीणों के दारा खदेड़ा गया तो हाथी गोठान के पास तक पहुंच गया ।ग्रामीण जब हाथी के थोड़ा पास पहुंचे तो हाथी ने ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया ।
लोगो को खदेड़ते खदेड़ते वह नेशनल हाईवे तक आ गया और यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी खदेड़ना शुरू कर दिया।काफी देर तक यहां चक्का जाम की स्थिति बनी रही ।